वारिसनगर : सतमलपुर पंचायत के आजाद चौक स्थित एक कपड़े की दुकान चंचल कनेक्शन का शनिवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर लाख के कपड़ों व छह हजार रुपये की चोरी कर ली है.
इस बाबत दुकानदार सतमलपुर निवासी मुन्ना कुमार चंचल ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि शनिवार की रात्रि में अपनी दुकान बंद कर घर गये थे. रविवार की सुबह 8:30 में जब वह दुकान पर आये, तो एक शटर व ताला टूटा हुआ था. दूसरे शटर को खोलने पर दुकान का सामान बिखरा पड़ा था. इन्होंने प्राथमिकी में लगभग छह लाख के कपड़े चोरी होने की बात कही है.