समस्तीपुर : बीते चार महीनों से सदर अस्पताल के चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन के बीच छिड़ी जंग अब खुल कर सामने आने लगी है. चिकित्सकों के लिए इमरजेंसी में लगाया गया रोस्टर ड्यूटी पर ही कॉमेंट कर चिकित्सक अब अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इससे जहां डॉक्टरों को होने वाली परेशानी उजागर हो रही है.
वहीं ड्यूटी रोस्टर में भेदभाव भी सामने आने लगा है. स्थिति तो यह भी स्पष्ट हो गयी है कि जो चिकित्सक उपलब्ध ही नहीं है, उनकी भी ड्यूटी लगा दी गयी है. जो अस्पताल की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में लगाये गये डीएस के ड्यूटी चार्ट पर ही किसी चिकित्सक ने कॉमेंट लिख दिया. इसमें रोस्टर तैयार करने में डॉ एभी सहाय से परामर्श लेने, रोस्टर आठ-आठ घंटे का बनाने एवं सभी चिकित्सकों को बराबर ड्यूटी पर लगाने की बात लिखी गयी है.