ताजपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के पास ताजपुर-समस्तीपुर रोड में शुक्रवार की देर शाम टेंपो की ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने अपसी मदद से जख्मी अधेड़ को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पटना में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत साइकिल सवार की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा निवासी गंगा शर्मा (60) के रूप में की गयी है. शनिवार की देर दोपहर पटना से उसका शव मृतक के पैतृक गांव भेरोखड़ा लाया गया.
Advertisement
टेंपो की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
ताजपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के पास ताजपुर-समस्तीपुर रोड में शुक्रवार की देर शाम टेंपो की ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने अपसी मदद से जख्मी अधेड़ को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल […]
लाश पहुंचते ही मृतक के घर कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों का बताना है कि गंगा शर्मा बढ़ई का काम करता था. वह काम की तलाश में आये दिन साइकिल से समस्तीपुर जाया करता था. काम करने के बाद मजदूरी लेकर घर लौटता था. इसकी कमाई पर घर के लोगों का खासा दारोमदर निर्भर कर रहा था. अचानक हुई इस घटना से परिजनों ने जहां घर के एक अहम सदस्य को खो दिया है. वहीं उसकी तंग माली हालात को पटरी पर खींचने में मुख्य भूमिका निभाने वाले के चल बसने से भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. घटना के बाद अब तक मृतक के घर न तो किसी सरकारी कर्मी ने ही दस्तक दिया है और न ही घटना को लेकर पुलिसिया जांच तेज नजर आ रही है. इससे परिजनों के साथ गांववाले भी खासे निराश नजर आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement