समस्तीपुर : जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रहे मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के विरोध में 27 एवं 28 सितंबर को जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. सोमवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सामान्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व जिलामंत्री अशोक कुमार अकेला के सेवानिवृत्ति हो जाने के कारण संघ के संयुक्त मंत्री राजीव रंजन को जिला मंत्री का प्रभार सौंपा गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवलेश कुमारी कर रही थी. कर्मचारियों ने बैठक में कहा कि सिविल सर्जन के द्वारा अक्सर स्वास्थ्यकर्मी प्रताड़ित होते हैं. साथ ही उनकी गलतियों का खामियाजा भी भुगत रहे हैं. विद्यापतिनगर की घटना भी एक ऐसा ही उदाहरण है.