दलसिंहसराय : विद्युत विभाग के कर्मियों की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गलत विद्युत विपत्र के कारण उपभोक्तओं की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. लो वोल्टेज का रहना तो दिनचर्या बनी हुई है. इन कारणों से परेशान उपभोक्ता विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. लेकिन विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा भंग नहीं हो पा रही है. बतौर उदाहरण कमरांव निवासी जीवछ पंडित का विद्युत विपत्र देखा जा सकता है.
उनके दो माह का विद्युत बिल छह लाख रुपये आया है. इस संबंध में उपभोक्ता जीवछ पंडित का कहना है कि मई, 16 तक उनका विद्युत विपत्र ठीक रहा लेकिन जून,16 का विपत्र 4, 21, 462 रुपये का भेजा गया. फिर, सुधार के लिए विभाग से गुहार लगाने के बाद भी नया दो माह का विपत्र छह लाख रुपए का भेज दिया गया है. इधर, क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्तओं का आरोप है कि आये दिन विभाग की ओर से बिना मीटर रीडिंग किये ही मनमानी विद्युत बिल भेज दिया जाता है. इसमें सुधार के लिए कई बार आवेदन देने के बाद भी विपत्र में सुधार नहीं किया जाता है. इस कारण अगले विद्युत विपत्र को जमा करने में उपभोक्तओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बावजूद संबंधित अधिकारी मौन साधे तमाशा देख रहे हैं.