24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गयी थी नानी से िमलने, आया शव

दुर्घटना. कोरबद्धा व मथुरापुर गांव में छाया मातम एक साथ उठी नाना और नातिन की अर्थी मथुरापुर प्राइमरी स्कूल में दूसरे वर्ग की थी छात्रा समस्तीपुर : शहर के मगरदहीपुल के पास सड़क दुर्घटना में नाना व नातिन की मौत से एक साथ दो घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक घर से अभिभावक […]

दुर्घटना. कोरबद्धा व मथुरापुर गांव में छाया मातम

एक साथ उठी नाना और नातिन की अर्थी
मथुरापुर प्राइमरी स्कूल में दूसरे वर्ग की थी छात्रा
समस्तीपुर : शहर के मगरदहीपुल के पास सड़क दुर्घटना में नाना व नातिन की मौत से एक साथ दो घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक घर से अभिभावक छीन गये, तो दूसरे घर की होनहार बेटी सदा के लिए सो गयी. घटना की सूचना पर कोरबद्धा व मथुरापुर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. पोस्टमार्टम के बाद नाना व नातिन की अर्थी साथ-साथ उठी. लोगों ने बताया कि घटना के शिकार रूपा का नाना रामाश्रय माहतो से काफी लगाव था. वह अक्सर उसे अपने साथ कोरबद्धा ले जाते थे. चार-पांच दिनों पूर्व ही रूपा अपनी ननिहाल कोरबद्धा गयी थी.
दोपहर रामाश्रय उसे कोरबद्धा से मथुरापुर लेकर जा रहे थे, तो घटना के शिकार हो गये. घटना की सूचना जब दोनों परिवारों के पास पहुंची, तो चीख पुकार से दोनों गांव का माहौल गमगीन हो गया.
सदर अस्पताल में जहां रूपा की मां गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था, वहीं उसकी दादी बनारसी देवी भी बार बार बेहोश हो रही थी. वह रोती हुई बोलती है ‘न पोती रहलई न समधी, बाबू दून्नू घर में अंधेरा छा गेलो ‘ रूपा का बड़ा भाई शिवम बताता है कि रूपा मथुरापुर प्राइमरी स्कूल में दूसरे वर्ग की छात्रा है. उसकी छोटी बहन सीमा भी उसके साथ ही पढ़ती है. यह कहते-कहते शिवम भी रोने लगता है, अब किसके साथ स्कूल जायेंगे भईया.
इससे पूर्व भी मगरदहीपुल पर हो चुकी है दुर्घटना : लोगों ने बताया कि मगरदहीघाट दुर्घटना जोन बन गया है. कुछ दिन पूर्व एक निजी कोचिंग की छात्रा की कुचल कर मौत हो गयी थी. इससे नाराज लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया था. उस समय भी यह बात सामने आयी थी कि अतिक्रमण के कारण दुर्घटना हो हुई है, बावजूद प्रशासन की नींद नहीं टूटी.
अतिक्रमण बना घटना का कारण
लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मगरदही पुल और आसपास के कई बार अतिक्रमण को हटाया गया है, लेकिन उसके बावजूद लोग पुन: दुकान आदि लगा देते हैं. इससे सड़कें सिकुड़ जाती हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामाश्रय बच्ची को साइकिल पर बैठा कर मथुरापुर की ओर जा रहे थे. बांये तरफ सड़क किनारे दुकानदार अतिक्रमित किये हुए है. पास से टैंक लॉरी गुजर रहा था. इसी दौरान अचानक सामने से टेंपो आ गया. जिसके धक्का से वह टैंक लॉरी के नीचे आ गया. अगर, सड़क पर अतिक्रमण नहीं होता तो टेंपो से दिक्कत नहीं होती. शायद नाना व नातिन की जान बच जाती.
नहीं मानते हैं दुकानदार
लोगों ने बताया कि मगरदहीपुर के पास कई बार जिला प्रशासन के लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है, लेकिन दुकानदार है कि मानते ही नहीं. अतिक्रमण खाली कराकर प्रशासन के लोग जाते नहीं है कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकान लगाकर कारोबार शुरू कर देते हैं. लोगों का कहना है अवैध दुकानदार पुलिस को राशि देते हैं. इससे उनकी दुकानदारी चलती रहती है. हाल ही में नगर परिषद के कुछ लोग दुकान हटाने पहुंचे थे, तो दुकानदारों ने उन्हें खदेड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें