22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्सल गेट पर जमा बारिश का पानी

जलजमाव से यात्रियों को हो रही परेशानी पार्सल गेट के पास जलजमाव में वाहन धोने लगे चालक समस्तीपुर : देर रात से हो रही बारिश से स्टेशन परिसर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. खास कर पार्सल गेट के पास बाढ़ जैसे नजारा है. वह लगातार वर्षा के कारण कुछ दिन पूर्व ही स्टेशन परिसर […]

जलजमाव से यात्रियों को हो रही परेशानी

पार्सल गेट के पास जलजमाव में वाहन धोने लगे चालक
समस्तीपुर : देर रात से हो रही बारिश से स्टेशन परिसर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. खास कर पार्सल गेट के पास बाढ़ जैसे नजारा है. वह लगातार वर्षा के कारण कुछ दिन पूर्व ही स्टेशन परिसर में स्टैंड के पास लगाया गया कोटा स्टोन टूट का गड्ढे में तब्दील हो गया है. इससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. और तो और पार्सल गेट के पास लगे जलजमाव में सुबह मोटर स्टैंड के चालक ने वाहन धोना शुरू कर दिया.
इससे सामान बुक कराने के लिए पार्सल में आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हुई. लोगों ने बताया कि हल्की बारिश होने पर भी पार्सल गेट के पानी लग जाता है. इससे लोगों को हेल कर पार करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि स्टेशन परिसर के बाहर बाजार की सड़क ऊंची है, जिससे पानी निकल नहीं पाता. बाजार का भी पानी स्टेशन परिसर में आ जाता है.
स्टैंड के पास लगा कोटा स्टोन भी टूटा, सड़क गड्ढे में तब्दील
लोगों ने बताया कि पूर्वी फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद स्टैंड के पास परिसर में कुछ दिन पूर्व ही कोटा स्टोन लगाया गया था, जो टूट कर खराब हो चुका है. वाहनों की आवाजाही के कारण रास्ते में कई बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं. वर्षा के दौरान गड्ढे में पानी भर जाने से उस रास्ते चलने वाले लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. पानी के कारण लोगों को गड्ढे का अंदाज नहीं रहता.
परिसर का टूटा कोटा स्टोन
मुख्य द्वार के पास भी जलजमाव
हल्की बारिश होने पर मुख्य द्वारा जो गांधी स्मारक के सामने खुलते हैं, वहां पानी लग जाता है. गेट के पास प्रदर्शनी इंजन के पास दातून आदि बेचे जाने के कारण भी गंदगी फैला दी जाता है. इससे लोगों को और परेशानी होती है.
स्टेशन परिसर में जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. जलजमाव की समस्या को दूर करेन की योजना पर भी कार्य जारी है. संबंधित विभाग को इसके लिए पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है.
बीरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम, समस्तीपुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें