समस्तीपुर : अगले 24 घंटों तक उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके बाद बारिश की सक्रियता में कमी आयेगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पुरवा हवा चलने की संभावना है. पिछले तीन दिनों में 800 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. वहीं किसानों के लिए खड़ी फसलों व सब्जियों की नर्सरी में जमा हुए जल की निकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी गयी है.
हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाई खड़ी फसलों में दवा का छिड़काव आसमान साफ रहने पर तथा सावधानीपूर्वक करें. उर्द और मूंग की फसल में पीला मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें. धान की फसल में पत्ती लपेटक कीट की निगरानी करें. कीट से बचाव के लिए दो सेंटीमीटर पानी से भरे धान के खेत में एक रस्सी के दोनों छोड़ को पकड़ कर दो व्यक्ति इस तरह आगे बढ़े कि रस्सी फसल को छूते हुए पत्तियों को झुका दें.