24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद कर्मचारियों ने इओ को थमाया नोटिस

समस्तीपुर : नगर परिषद के सेवारत कर्मचारी अपने 26 महीने के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर सख्त हो गये हैं. कर्मचारियों नेे गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन के नाम नोटिस सौंप कर भुगतान नहीं होने की स्थिति में आगामी 14 सितंबर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है. […]

समस्तीपुर : नगर परिषद के सेवारत कर्मचारी अपने 26 महीने के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर सख्त हो गये हैं. कर्मचारियों नेे गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन के नाम नोटिस सौंप कर भुगतान नहीं होने की स्थिति में आगामी 14 सितंबर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है. इससे एक बार फिर नगर परिषद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के कर्मचारियों का पूर्व से 26 महीने का वेतन का भुगतान लंबित है. इसको लेकर बार बार कर्मचारी नप प्रशासन पर दबाव डालते आ रहे हैं.

लेकिन उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. आगे दुर्गापूजा और दीपावली जैसे पर्व को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी अपने पैसे की वसूली को लेकर सख्त हो गये हैं. कर्मचारियों ने बिहार राज्य स्थानीय निकाय महासंघ के सचिव लाल बहादुर साह की अगुवाई में इओ कार्यालय को मांग पत्र सौंप दिया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि छह दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होती है, तो आंदोलन के रास्ते ही कर्मचारी आगे बढ़ेंगे.

संगठन के उपाध्यक्ष राज कुमार राम ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने कर्मचारियों के वेतन से भविष्य निधि की राशि काटी थी. उसे अब तक जमा नहीं किया गया है. कर्मचारी उसका सूद भी मांग रहे हैं. इसी तरह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक महीने के अंदर सभी बकाया का भुगतान करने और उनका पेंशन लागू करने की मांग प्रमुखता से उठा रहे हैं. इसके अलावा कर्मचारी अपना जीवन बीमा अद्यतन करने, अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को बहाल करने, दैनिक मजदूरों को स्थायी करते हुए कर्मचारियों को छाता, वरदी का नकद भुगतान भी मांग रहे हैं. देखना है कि नगर परिषद समय सीमा के अंदर इन कर्मचारियों की मांग पर अमल करती है यह फिर इन्हें आंदोलन की राह धरनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें