28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को देख दो कारोबारी फरार

जब्त शराब व गिरफ्तार करोबारी के साथ पुलिस पदाधिकारी. एनएच किनारे फल-फूल रहा अवैध कारोबार पुलिसिया संलिप्तता से नहीं किया जा सकता इनकार अवैध कारोबारियों को प्राप्त है सफेदपोशों का संरक्षण पुलिसिया कार्रवाई के बाद पुलिस पदाधिकारियों की बजने लगती है फोन की घंटी समस्तीपुर : जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ और आसपास […]

जब्त शराब व गिरफ्तार करोबारी के साथ पुलिस पदाधिकारी.

एनएच किनारे फल-फूल रहा अवैध कारोबार
पुलिसिया संलिप्तता से नहीं किया जा सकता इनकार
अवैध कारोबारियों को प्राप्त है सफेदपोशों का संरक्षण
पुलिसिया कार्रवाई के बाद पुलिस पदाधिकारियों की बजने लगती है फोन की घंटी
समस्तीपुर : जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ और आसपास का इलाका अवैध धंधों का केंद्र बन गया है. कभी तेल कटिंग, तो कभी दूध. अब गैस कटिंग के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. चर्चा है इस कारोबार के तार सफेदपोशों से जुड़े हैं, तभी तो पुलिसिया कार्रवाई होने पर पुलिस पदाधिकारियों के फोन की घंटी बजनी शुरू हो जाती है. यहां तक कि अखबारों के दफ्तरों में भी खबर नहीं छापने के लिए फोन आने लगते हैं.
इस रैकेट में एनएच पर बने थाने की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनवीर अहमद बताते हैं कि पुलिस को जब जब अवैध कारोबार की सूचना मिली है, पुलिस ने छापेमारी कर कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार रात मुसरीघरारी थाने के हुरहिया पेट्रोल पंप के पास गैस कटिंग के कारोबार का खुलासा हुआ है. तत्काल इस मामले में टैंकर चालक व उसके मालिक के अलावा बरामद बाइक के मालिक पर एफआइआर दर्ज की गयी है. डीएसपी ने कहा कि इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल सकेगा कि रैकेट का मास्ट माइंड कौन है. पुलिस फरार हुए उपरोक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दूध कटिंग के रैकेट का हो चुका है खुलासा : पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत मई माह में मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर गांव के पास ग्रामीणों ने सुधा दूध के कटिंग कर पानी मिलाने के मामले का खुलासा किया था. ग्रामीणों ने पानी भरने के लिए लाये गये सिनटेक्स, मोटर आदि भी बरामद किये थे. दूध लदा टैंकर पटना जा रही थी. ग्रामीणों के दबाव में इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन इस मामले में भी प्राथमिकी के बाद कुछ भी बात आगे नहीं बढ़ी.
तेल कटिंग के दौरान टैंकर में लगी थी आग
सूत्रों ने बताया कि गत फरवरी माह में राष्ट्रीय उच्च पथ के गंगापुर के पास तेल कट्टी के दौरान तेल टैंकर में आग लग गयी थी. इस मामले में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी, लेकिन तेल काटने वाले आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें