अज्ञात होटल संचालक व दुकानदारों को किया आरोपित
Advertisement
रेलवे कोर्ट के सामने फेंका कूड़ा, दर्ज हुई एफआइआर
अज्ञात होटल संचालक व दुकानदारों को किया आरोपित गंदगी फैलाने का लगाया गया है आरोप समस्तीपुर : रेलवे कोर्ट के सामने कूड़ा फेंककर गंदगी फैलाने के आरोप में स्टेशन रोड के अज्ञात होटल संचालक व दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. जीआरपी थाने में रेलवे कोर्ट के लिपिक जितेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दर्ज करायी […]
गंदगी फैलाने का लगाया गया है आरोप
समस्तीपुर : रेलवे कोर्ट के सामने कूड़ा फेंककर गंदगी फैलाने के आरोप में स्टेशन रोड के अज्ञात होटल संचालक व दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
जीआरपी थाने में रेलवे कोर्ट के लिपिक जितेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि स्टेशन रोड के अज्ञात होटल संचालक व दुकानदारों द्वारा रेलवे कोट जाने वाले रास्ते पर कूड़ा कचरा डाल कर रोज गंदगी फैलाया जाता है. जिससे कोर्ट आने-जाने वाले कर्मियों के अलावा पेशी के लिए पहुंचने वाले बंदियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आये दिन लोग गंदगी के कारण फिसल कर जख्मी भी हो जाते हैं. गंदगी के कारण कोर्ट के कर्मियों व आसपास रहने वाले जीआरपी के पुलिस कर्मियों में बीमारी फैसले की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
उधर, जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. कोर्ट जाने वाले रास्ते पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोर्ट के रास्ते पर कूड़ा फेंकते पकड़े जायेंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement