कल्याणपुर : अनुमंडलाधिकारी के द्वारा सरकारी भूमि खाली कराने का आदेश अंचलाधिकारी कल्याणपुर को दिया गया था़ लेकिन बार-बार खाली करने का आदेश पत्र देने के बावजूद अब तक भूखंड को खाली नहीं कराया जा सका है़ मामले को लेकर सैदपुर गांव निवासी स्वर्गीय देवेंद्र पांडेय के पुत्र ललित कुमार पांडेय ने वर्ष 2015 में ही सरकारी भूमि पर होरिल पासवान के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिये जाने का आरोप लगाया था़
इसे जांचोपरांत सही पाते हुए अनुमंडलाधिकारी ने चार जनवरी 16 को अंचलाधिकारी को पुलिस बल के साथ खाली कराने का आदेश दिया था़ निर्धारित तिथि को अंचलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए पुलिस बल की अनुपलब्धता का हवाला देकर खाली नहीं कराया गया. वहीं 19 जनवरी 16 को पुन: इसी भूखंड को खाली कराने का आदेश दिया गया़ उक्त तिथि को भी इस भूखंड खाली नहीं कराया जा सका़ पुन:
अनुमंडलाधिकारी ने 31 अगस्त को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया, लेकिन उक्त तिथि को भी आदेश का अनुपालन नहीं हो सका़ इससे अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर लोग सवालिया निशान खड़ा करने लगे हैं. वैसे अंचलाधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से परहेज करते रहे़