समस्तीपुर : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पहली घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा गांव की बतायी जाती है.
जहां एक देवर ने अपने भाई अरुण राय की पत्नी रीना देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरी घटना ताजपुर के बसही भिंडी गांव की बतायी जाती है. जहां पवन मंडल की पत्नी सुनीता देवी को उसकी गोतनी ने ही पीट-पीट कर जख्मी कर दिया.