चौकीदार के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, भेजा गया जेल
Advertisement
लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
चौकीदार के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, भेजा गया जेल मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद गांव में लोडेड पिस्टल के साथ चौकीदार ने ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार की देर शाम एक अपराधी को दबोच लिया. अपराधी की पहचान देवी दास के पुत्र जितेंद्र दास के रूप में की गयी है़ वह वैशाली […]
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद गांव में लोडेड पिस्टल के साथ चौकीदार ने ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार की देर शाम एक अपराधी को दबोच लिया. अपराधी की पहचान देवी दास के पुत्र जितेंद्र दास के रूप में की गयी है़ वह वैशाली जिले के हाजीपुर रामभद्र मोहल्ले के रहने वाला बताया जाता है़
चौकीदार ने इस घटना के बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि मैं जब अपने घर पर सोया हुआ था, तो करीब दो बजे रात्रि में सीमा देवी नामक महिला ने जानकारी दी कि हमारे घर में एक बदमाश पिस्टल लेकर घुस आया है़ जानकारी प्राप्त होते ही मैंने दो-तीन ग्रामीणों के सहयोग से साहस करके उस महिला के घर गया, तो हमलोग को देखते ही अपराधी भागने लगा़ हमलोगों ने दौड़कर उस अपराधी को दबोचने में सफलता प्राप्त की़ इस क्रम में बदमाश को कुछ चोटें भी आयी़ं बदमाश के पास से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी़ मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंच कर उस अपराधी को गिरफ्तार किया़ थानाध्यक्ष असगर इमाम का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी को एक देसी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. उसे न्यायायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement