25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में विशेष पूजा समस्तीपुर : जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों की छटा गांव घरों में बिखरती हुई दिखाई दी. लल्ला के जन्मोत्सव को लेकर हर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. कहीं बाल रूप, तो कहीं राधा के साथ कृष्ण की […]

जन्माष्टमी. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में विशेष पूजा

समस्तीपुर : जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों की छटा गांव घरों में बिखरती हुई दिखाई दी. लल्ला के जन्मोत्सव को लेकर हर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. कहीं बाल रूप, तो कहीं राधा के साथ कृष्ण की मनोहर झांकी लोगों को दिखने को मिल रही थी. कहीं युद्ध का चित्रण, तो कहीं कंस के संहार की लीला का मंचन किया जा रहा था. घरों में भगवान के बाल रूप की विशेष सज्जा की गयी थी. वहीं मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर वृहत रूप से तैयारियां की गयी थी. लोग ठीक बारह की सुईयों के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बारह बजे मंदिरों में शंख ध्वनी, जय घोष व घंटों की नाद के बीच भगवान के जन्मोत्सव की शुरुआत हो गयी. कई घरों में इस अवसर पर रास लीला का मंचन किया गया.
हरपुर एलौथ में जन्मोत्सव के बीच भागवत कथा : हरपुर एलौथ स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. गंडक से जलभर कर श्रद्धालुओं का जत्था आयोजन स्थल तक पहुंचा. जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गयी. हरपुर एलौथ स्थित जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन विधायक अख्तारुल इस्लाम शाहीन ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की गीता लोगों को सत्य के रास्ते पर चलकर जनकल्याण की ओर अग्रसर होने का संदेश देता है. इस अवसर पर आचार्य किशोरी जी की ओर से श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन व लीला मंचन किया जायेगा. मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
जितवारपुर में भव्य मेेला : जितवारपुर स्थित चांदनी चौके में मेला का उद्घाटन मंत्री ने किया. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण लोगों के जीवन को हर युग व हर परिस्थिति में मार्ग दिखाते रहेंगे. वहीं इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. इसकी अविरल धारा अभी लगातार बहती रहेगी.
हसनपुर.प्रखंड के कई कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर हरेक जगह पर्व को भक्तिमय माहौल बनाने व यादगार बनाने के लिये अपने अपने तरीके से तैयारी की जा रही है. तैयारी कर रहे लोगों ने बताया कि बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. जहां चकाचौंध रोशनी के बीच कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा सके. इसके लिये प्रखंड के सभी ठाकुरबारियों को सजाया जा रहा है.
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनोकामना शिव मंदिर में सहित अन्य मंदिरों में तैयारी की जा रही है. हसनपुर गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में गांव के युवाओं द्वारा मटकाफोर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कर्यक्रम की सफलता के लिए सुधीर सिंह ,विजय सिंह ,दिनेश सिंह ,विशाल ,कुणाल ,गौरव ,प्रिंस ,सत्यम द्वारा सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है.
मोरवा. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की धूम है. लोग आस्था के सागर में गोता लगाने को बेताब हैं. प्रखंड क्षेत्र के कौवा चौक,मरीचा चौक, केशोनारायणपुर, दरबा, मोरवा आदि कई जगहों पर भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है, जहां भक्तों का तांता लगा है. इन जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. प्रशासन मुस्तैदी से विधि व्यवस्था में जुटा है. मौसम साफ रहने की वजह से मेले में खास रौनक दिखाई दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें