समस्तीपुर : सदर अस्पताल में सोमवार को दिव्यांग जांच को लेकर सदर अस्पताल के परिसर से लेकर इमरजेंसी का चक्कर लगाते रहे. इससे कई दिव्यांग आक्रोशित होकर अस्पताल में हंगामा करने लगे . आक्रोशित दिव्यांगों का कहना था कि सुबह दस बजे से जांच कराने को लेकर चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं. बार-बार बताया जा रहा है कि बस अब जांच शुरू हो जायेगी. लेकिन न ही चिकित्सक का पता है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत सुनी जा रही है.
बाद में डीएम से इसकी शिकायत करने की बात कही गयी, तो डीएस डॉ एएन शाही ने डाॅ आरसीएस वर्मा को जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद इमरजेंसी चिकित्सक कक्ष में डाॅ बीपी राय ने दिव्यागों की जांच दोपहर से शुरू किया. इसके बाद भी कई मरीजों ने हंगामा जांच नहीं होने को लेकर किया. बाद में किसी तरह अस्पताल प्रशासन ने मामले को शांत कराया. बता दें कि सोमवार को यह जांच होने के कारण दिव्यांग मरीजों की लंबी कतार सदर अस्पताल में लगी रही. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही.