समस्तीपुर : जिले के मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर व मोहनपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. विद्यापतिनगर के खनुआ स्लूइस गेट से पानी का रिसाव तेज हो गया है. गुप्ता बांध पर भी पानीÂबाकी पेज
Advertisement
समस्तीपुर के 75 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
समस्तीपुर : जिले के मोहिउद्दीननगर, विद्यापतिनगर व मोहनपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. विद्यापतिनगर के खनुआ स्लूइस गेट से पानी का रिसाव तेज हो गया है. गुप्ता बांध पर भी पानीÂबाकी पेज समस्तीपुर के 75 गांवों का दबाव बढ़ गया है, जिससे विद्यापतिनगर के आबादी वाले क्षेत्रों पर खतरा मंडराने लगा है. […]
समस्तीपुर के 75 गांवों
का दबाव बढ़ गया है, जिससे विद्यापतिनगर के आबादी वाले क्षेत्रों पर खतरा मंडराने लगा है. इन प्रखंडों के करीब 75 गांवों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. बाढ़ में डूब कर एक युवक की मौत भी हो चुकी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने मुख्यालय से एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया है. टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत का कार्य शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात से मोहिउद्दीननगर में रसलपुर बांध के कई स्थानों पर गंगा नदी ओवरफ्लो होकर बहने लगी. इससे बांध पर खतरा बढ़ गयी है. साथ ही आधा दर्जन नयी पंचायत डुमरी उत्तरी, डुमरी दक्षिणी, बोचहा, दुबहा, मोहम्मदीपुर व तेतारपुर आदि पंचायतों में भी पानी प्रवेश कर गया है. इसके अलावा बघला, जलालपुर, हरदासपुर, जौनापुर व मोहनपुर आदि पंचायतों के दर्जनों गांव पहले से ही प्रभावित हैं. उधर, विद्यापतिनगर के शेरपुर, बाजितपुर, बालकृष्णपुर मरवा व खोदियाही के दर्जन भर गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है. इसके अलावा पटोरी की पांच पंचायतों व मोहनपुर के मटिऔर, जौनापुर, सरसावा, जहींगरा सहित 75 से अधिक गांवों की आबादी बाढ़ में घिर गयी है. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. जो बचाव कार्य में जूट गये हैं. जगह-जगह नाव एवं राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement