25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में दो माह की बच्ची झुलसी, मौत

लकड़ी के चूल्हे से निकली चिंगारी ने मचाया तांडव ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू दलसिंहसराय : थानाक्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित पुरवारी टोल में लगी आग से पप्पू पासवान की फूस की झोपड़ी जलकर खाक हो गई़ वहीं घर में सो रही उसकी दो माह की दूधमुंही बच्ची […]

लकड़ी के चूल्हे से निकली चिंगारी ने मचाया तांडव

ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू
दलसिंहसराय : थानाक्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित पुरवारी टोल में लगी आग से पप्पू पासवान की फूस की झोपड़ी जलकर खाक हो गई़ वहीं घर में सो रही उसकी दो माह की दूधमुंही बच्ची निशा भी आग की भेंट चढ़ गई और जलकर उसकी मौत हो गई़ आग की उठती लपटें इतनी तेज थी कि घर से उसे निकाला भी न जा सका़ वहीं घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, बिछावन, नकदी, जेवरात, फर्नीचर सब कुछ जल कर स्वाहा हो गई़ बच्ची के साथ ही हजारों रुपये मूल्य के क्षति होने की बात बतायी जा रही है़ स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग को काबू किया जा सका़ आग नियंत्रित होने से मुहल्ले का अन्य घर जलने से बच गया़ घटना को लेकर पीडि़त के परिवार के लोग व मुहल्ले की महिलाओं ने बताया कि लकड़ी के चूल्हे पर पप्पू की पत्नी अंजली देवी खाना बना रही थी़
इसी दौरान वह पानी लाने के लिये घर से बाहर निकली और जब तक वापस लौटी, तब तक उसके पूरे घर को आग ने अपनी आगोश में ले लिया था़ आग के उठती लपटों की भयावहता इतनी तेज थी कि बच्ची को भी बाहर नहीं निकाला जा सका और सब कुछ जल कर खत्म हो गया़ घटना को लेकर मुहल्लेवासियों ने कहा कि सूचना देने के बाद भी पंचायत के मुखिया व थाने की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची़ वहीं सूचना पर सीओ अजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति व नुकसान का जायजा लिया़ सीओ ने इसको लेकर पीडि़त परिवार को तत्काल सरकारी सहायता के रुप में 9,800 रुपये व पॉलीथीन शीट दिये जाने की बात कही़
आग ने छीना दूधमुंही निशा का जीवन: उसने तो अभी ठीक से दुनिया देखी भी नहीं थी़ न जाने क्यों किसकी नजर लग गई उसके जीवन को और वह जन्म के करीब दो माह बाद ही अपनी जिंदगी गंवा बैठी़ उसने तो अभी चलना-फिरना भी नहीं सीख और ठीक से अंगुली पकड़ने के काबिल भी न हो सकी और दुनिया को अलविदा कर चली गई़ उसके मौत पर सबसे ज्यादा मेहनत-मजदूरी करने वाले उसके पिता पप्पू पासवान, उसकी मां अंजली, दस साल की बहन मनीशा का रो-रो कर बुरा हाल था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें