ताजपुर (समस्तीपुर) : युवा समाजसेवी और सेंटर फॉर इन्क्लूसिव सोसाइटी के डाइरेक्टर बालेंदुशेखर मंगलमूर्ति की पहल पर समस्तीपुर के डॉक्टरों को यह निर्देश जारी किया गया है कि वे मरीजों को दवा लेने की सलाह प्रिस्क्रिपशन पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में दें. इस संबंध में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है.
बालेंदुशेखर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक दवा की दुकान पर एक वृद्ध महिला को गलत दवा खरीदते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा था. जिसके बाद सफदरजंग अस्पताल की ओर से सभी डॉक्टरों को यह सर्कुलर जारी किया गया है.
गौरतलब है कि डॉक्टरों को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में प्रिस्क्रिपशन लिखने का नि र्देश पहले भी जारी किया गया है, लेकिन अभी तक वे इसका पालन नहीं करते हैं जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है.