28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मऊ बाजार बंद

रंगदारी की धमकी से सहमे व्यवसायी मऊ बाजार में बंद दुकानें. विद्यापतिनगर : मऊ बाजार के स्वर्ण व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर बार-बार सपरिवार हत्या किये जाने की धमकी से भयभीत व्यवसायियों ने रविवार को मऊ बाजार बंद कर अपराध के आगाज पर विरोध जताया़ इधर, रंगदारी मांगे जाने वाले व नहीं मिलने पर […]

रंगदारी की धमकी से सहमे व्यवसायी

मऊ बाजार में बंद दुकानें.
विद्यापतिनगर : मऊ बाजार के स्वर्ण व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर बार-बार सपरिवार हत्या किये जाने की धमकी से भयभीत व्यवसायियों ने रविवार को मऊ बाजार बंद कर अपराध के आगाज पर विरोध जताया़ इधर, रंगदारी मांगे जाने वाले व नहीं मिलने पर हत्या की धमकी देने वाले अपराधी की पहचान कर उसे दबोचे जाने के लिये पुलिस छापेमारी में जुटी है़ जानकारी के मुताबिक, मऊ बाजार के स्वर्ण एवं कपड़ा व्यवसायी राज लक्ष्मी स्वर्णालय के मालिक राजू चौधरी उर्फ सुरंजन कुमार जायसवाल को पूर्व में मांगे गये दो लाख रुपये रंगदारी नहीं दिये जाने पर बार-बार मोबाइल पर जान मारने की धमकी को लेकर मऊ बाजार के पांच सौ दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए रविवार को बाजार बंद कर घटना पर विरोध जताया है़
14 जुलाई को राजू चौधरी से पत्र भेजकर दो लाख की रंगदारी की मांग अज्ञात अपराधी ने की थी़ इसकी शिकायत व्यवसायी ने पुलिस से किया था़ एसएचओ ने पत्र देने वाले किशोर को उसके पिता के साथ पूछताछ की थी़ तब अपराधी की पहचान पुलिस नहीं कर पायी थी़ इस बीच व्यवसायी सपरिवार मथुरा वृंदावन की यात्रा पर चले गये थे़ वापस घर आते ही उनसे उनके मोबाइल पर रंगदारी की मांग की जाने लगी़ अपराधी का कहना था कि पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है, तो अब तीन लाख रुपये जल्द दो़ वरना, पहले पुत्र को फिर पत्नी इसके बाद तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी़ एसएचओ मो इकबाल अहमद खां ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के दिये मोबाइल नंबर पर पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है़ गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है़ जल्द ही वह धर दबोचा जायेगा़ उन्होंने बताया कि पुलिस के राइफलधारी तीन जवान व एक चौकीदार व्यवसायी की सुरक्षा में लगाये गये हैं.
पत्नी व पुत्र सहमे
राजू चौधरी की पत्नी विनीता जायसवाल ने बताया कि रोज व रोज मोबाइल पर मिल रही धमकी से परिवार डरा हुआ है़ दुकान बंद रहती है. वहीं घर में चूल्हा तक नहीं ठीक से जल पाता है़ हमेशा अनहोनी की आशंका घेरे रहती है़ डेढ़ दशक पूर्व रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी थी़ दो गोली लगने के बाद एक माह तक चिकित्सा के बाद वे जीवित घर लौटे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें