दलिसंहसराय : क्षेत्र में बढ़ रही अपराध की घटना के नियंत्रण व स्वर्ण व्यवसायी संजीत की हत्या के बाद उभरे हालात को देखते हुए थाना परिसर में अनुमंडल प्रशासन, पुलिस व पब्लिक के बीच विशेष बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता एसडीओ मनोज कुमार व डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने संयुक्त रूप से की. इसमें शहर के व्यवसायियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में वक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाने के साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए लोगों ने अपने विचार रखे. साथ ही अपराध रोकने के लिए दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ाने, पुलिस गश्ती तेज करने व अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने समेत अन्य बातों पर बल दिया. वहीं अंतिम सोमवारी को लेकर इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाले लाखों शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही. एसडीओ ने लोगों की बातों से सरोकार रखते हुए प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने की अपील की.
डीएसपी ने अपराध रोकने की दिशा में पुलिस की ओर से आवश्यक कदम उठाने व इसमें जनसहयोग को जरुरी बताया. बैठक में लोगों ने हरसंभव सहयोग की बात कही, मगर अनुमंडल व पुलिस प्रशासन की ओर से जरुरी कदम उठाने की मांग भी रखी. बीडीओ डॉ शोभा अग्रवाल, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नप इओ नीलाभ कृष्ण, नप मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, प्रखंड प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी, थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी, अनि कोमल राम, नवल किशोर शर्मा, मेराज़ अहमद मौजूद थे. सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चंदन प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय सोनी, सुनील कुमार बमबम, हरिश्चंद्र पोद्दार, हरिओम प्रसाद, अनिल सोनी,कांग्रेस के सत्यनारायण सिंह, राजद के नंद किशोर महतो, देवेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू के अमरेश महतो, सज्जन राय, भाजपा के कपिलदेव चौधरी, सुजीत पाठक, रालोसपा के शशांक प्रियदर्शी, सीपीआइएम के विधानचंद्र, नीलम देवी, पवन कुमार पासवान, जयंत चौधरी, संजीव कुमार समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने अपने बात रखी.