समस्तीपुर : ताजपुर के तेलिया पोखर के समीप कुछ युवकों ने एक टेंपो चालक की जमकर पिटायी की. इस दौरान उसे बचाने के लिए उतरी टेंपो सवार एक महिला को भी हल्की चोटें आयीं. जख्मी टेंपोचालक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चिकसयारामनगर के रामजी सदा का पुत्र संतोष सदा बताया जाता है. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. जख्मी ने बताया कि वह अपने गांव की एक महिला को उसके बच्चे के साथ इलाज कराने गया था. लौटते वक्त तेलिया पोखर के समीप उसको कुछ युवकों ने गाड़ी से खींचकर उतार लिया व मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. वहीं दूसरी ओर उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में धान का बिचड़ा चोरी करने का आरोप लगा कर पिटायी कर दी. वृद्ध को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.