समस्तीपुर : युवाओं में अपार ऊर्जा होती है. उसे सही दिशा में परवाज देने की जरूरत है. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान उसी दिशा में की गयी एक सराहनीय कदम है. विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश भारत है. अगर यहां के युवाओं की ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल होगा, तो भारत दुनिया की महाशक्ति बनकर उभरेगा. ये बात जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2016 में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कही.
Advertisement
युवाओं की ऊर्जा से भारत बनेगा दुनिया की महाशिक्त
समस्तीपुर : युवाओं में अपार ऊर्जा होती है. उसे सही दिशा में परवाज देने की जरूरत है. प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान उसी दिशा में की गयी एक सराहनीय कदम है. विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश भारत है. अगर यहां के युवाओं की ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल होगा, तो भारत दुनिया […]
प्रभात खबर की ओर से नगर भवन में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया था. डीएम ने कहा कि ये दूसरा मौका है, जब मैं प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान में शामिल हो रहा हूं. इस तरह के प्रयास से न सिर्फ सम्मान पाने वाले बच्चों को खुशी मिलती है, बल्किआने वाली पीढ़ियों में भी सम्मान पाने की ललक जगती है. इससे छोटे बच्चे भी अपनी कक्षा में बेहतर करने के लिए मेहनत करने लग जाते हैं.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो, जागो और लक्ष्य पाने तक चलते रहो. उन्होंने कहा कि 10वीं व इंटर छात्रों के भविष्य की आधारशिला रखने का पहला चरण है. यह महत्वपूर्ण पड़ाव है. बच्चों से मुखातिब डीएम ने कहा कि आप सभी अपनी रु चि के मुताबिक विषय का चयन करें. यही बेहतर होगा. इससे आपको अपना निर्धारित लक्ष्य पाने में आसानी होगी.
युवाओं की ऊर्जा
समारोह के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्रओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में आये अतिथियों का स्वागत स्थानीय संपादक शैलेंद्र कुमार ने किया. इससे पूर्व जिलाधिकारी प्रणव कुमार पीसी हाइस्कूल पटसा के निदेशक राम किशोर राय, जीनियम साइंस कोचिंग के निदेशक एलएन राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. सम्मान समारोह संचालन प्रियदर्शी हरेकृष्ण ने किया.
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले डीएम, कहा, 10वीं व 12वीं छात्रों के लिए पहली सीढ़ी
सम्मान पाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लें छात्र
समारोह में जिले के शिक्षाविदों ने लिया भाग
सैकड़ों छात्र-छात्रओं को किया गया सम्मानित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement