समस्तीपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस के चुनाव के दौरान गुरुवार को एक पीठासीन पदाधिकारी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. तत्काल उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ देर के प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. हालांकि, उन्हें चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है. इलाजरत पीठासीन पदाधिकारी रोसड़ा के बटहा निवासी सह शिक्षक गीता प्रसाद सुधांशु बताये जाते हैं. घटना की सूचना पर उनके परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके थे.
Advertisement
पीठासीन पदाधिकारी को आया हार्ट अटैक
समस्तीपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस के चुनाव के दौरान गुरुवार को एक पीठासीन पदाधिकारी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. तत्काल उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ देर के प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. हालांकि, उन्हें चिकित्सकों ने […]
केंद्र संख्या 124 पर थे तैनात
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाहेपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 124 पर उनको पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था. इनकी तबीयत पहले से ही कुछ खराब थी. चुनाव कार्य शुरू होने के करीब दो घंटे बाद अचानक इनके सीने में तेज दर्द होने लगा. पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत खराब होने की सूचना तत्काल बीडीओ को दी गयी. फिर एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति के बाद भी चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी की आपात स्थिति में ससमय इलाज शुरू नहीं हो पाया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराने के बाद मरीज को सिर्फ ऑक्सीजन लगा कर छोड़ दिया गया. अस्पताल में एक भी दवा नहीं था और न ही मरीज के साथ उसके कोई परिजन थे. इस कारण काफी देर तक मरीज को एक भी दवा नहीं दी गयी. बाद में एक स्वास्थ्य कर्मी ने मरीज से ही पांच सौ रुपये लिये और मार्केट से दवा खरीद कर लायी तब जाकर उनका इलाज शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement