कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के परतापुर गांव स्थित एक खेत से शराब बरामदगी मामले में कल्याणपुर पुलिस द्वारा पकड़े गये भूस्वामी विश्वंभर महतो को रविवार को कोर्ट में पेशी के लिये ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की चंगुल से हथकड़ी समेत छुड़ा लिया. साथ ही पकड़ेे गये आरोपित को निर्दोष बताते हुए पुलिस […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के परतापुर गांव स्थित एक खेत से शराब बरामदगी मामले में कल्याणपुर पुलिस द्वारा पकड़े गये भूस्वामी विश्वंभर महतो को रविवार को कोर्ट में पेशी के लिये ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की चंगुल से हथकड़ी समेत छुड़ा लिया. साथ ही पकड़ेे गये आरोपित को निर्दोष बताते हुए पुलिस कार्रवाई के विरोध में परतापुर चौक के समीप सड़क जाम कर दरभंगा समस्तीपुर पथ पर आवागमन को बाधित कर दिया.
ग्रामीणों का कहना था कि किसी के खेत में शराब मिलने से वह दोषी नहीं हो जाता है और पुलिस बेवजह परेशान कर रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से सदर डीएसपी मो तनवीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीण नरम हुए. वहीं पुलिस के कड़े रुख को देख आरोपित ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. परतापुर गांव स्थित एक खेत से देशी शराब बरामदगी के मामले में शनिवार की रात पुलिस ने भूमि मालिक विश्वंभर महतो को गिरफ्तार किया था.
रविवार को कल्याणपुर थाना के एएसआइ श्रीराम दूबे के साथ आरोपित को पेशी के लिए समस्तीपुर कोर्ट भेजा गया था. इसको लेकर ग्रामीण रोड जाम कर रहे थे.
अचानक ग्रामीणों की नजर रास्ते से गुजर रहे पुलिस गाड़ी पर पड़ी, जिसमें विश्वंभर महतो मौजूद था़ अचानक ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर हमला बोल दिया और हथकड़ी के साथ ही आरोपित को अपने साथ लेकर चले गये. एएसआइ ने तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी़ हरकत में आयी पुलिस ने डीएसपी मो तनवीर हसन के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस के साथ मौके पर कैंप करते हुए मोर्चा संभाला़ पुलिस के रुख को देख ग्रामीण का हौसला ठंडा पड़ गया. रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. इससे जाम समाप्त होता चला गया.
दूसरी ओर आरोपित की गिरफ्तारी के लिये भी पुलिस ने दबिश बढ़ा दी. इसके बाद आरोपित युवक ने सरेंडर कर दिया़ थाना में आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले पर एसपी नवल किशोर सिंह खुद भी नजर बनाये हुए हैं. वहीं गिरफ्तारी के बाद अचानक थानाध्यक्ष अमजद अली छुट्टी पर चले गये़ इस बाबत पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राम लखन सिंह का बताना है कि आरोपित को चौकीदार के साथ पेशी के लिए कोर्ट भेजा जा रहा था़ उन्होंने पुलिस गाड़ी में किसी पुलिस पदाधिकारी के मौजूद होने से इनकार किया है़
ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर बोला धावा
जाम की सड़क
मामले को लेकर एसपी के निर्देश के बाद डीएसपी ने आरोपित को फिर पकड़ा
पुलिस कर रही कैंप