टिकट लौटाने को ले यात्रियों ने किया हंगामा
Advertisement
तीन घंटे कर्पूरीग्राम स्टेशन पर खड़ी रही गरीब रथ
टिकट लौटाने को ले यात्रियों ने किया हंगामा हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर टिकट लौटाने को लेकर यात्रियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यात्रियों ने जानकी एक्सप्रेस को काफी देर तक रोके रखा. बता दें काफी संख्या में यात्रियों ने जनसधारण का टिकट कटाया. लेकिन गाड़ी नहीं आने के कारण […]
हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर टिकट लौटाने को लेकर यात्रियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यात्रियों ने जानकी एक्सप्रेस को काफी देर तक रोके रखा. बता दें काफी संख्या में यात्रियों ने जनसधारण का टिकट कटाया. लेकिन गाड़ी नहीं आने के कारण लोगों ने जब टिकट वापसी करने के लिए रेलकर्मी को कहा तो उसने ने लौटाने का प्रावधान नहीं होने की बात बतायी. इस आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कार दिया. यात्रियों ने पटरी पर बैठकर जानकी एक्सप्रेस को काफी देर तक रोके रखा.
भीड़ की अनियंत्रित होते देख रेल थाना व स्थानीय थाना के सहयोग से शांत कराया गया. इस बाबत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक राजाराम पासवान ने बताया कि जिन लोगों का आरक्षित टिकट था, लेकिन टिकट वापसी का समय तीन घंटे निर्धारित होता है. जिसकी समय सीमा पूरी हो गयी थी, जिसको लेकर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसे उच्चाधिकारी से बात कर टिकट की राशि लौटायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement