24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2496 बोतल शराब जब्त

कामयाबी. पिकअप वैन से ताजपुर बाजार लायी जा रही थी शराब शराब पर प्रतिबंध के बाद पहली बार पकड़ी गयी विदेशी शराब की इतनी बड़ी खेप ताजपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम को मिली सफलता समस्तीपुर : शराब बरामद करने में एक बार फिर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ […]

कामयाबी. पिकअप वैन से ताजपुर बाजार लायी जा रही थी शराब

शराब पर प्रतिबंध के बाद पहली बार पकड़ी गयी विदेशी शराब की इतनी बड़ी खेप
ताजपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम को मिली सफलता
समस्तीपुर : शराब बरामद करने में एक बार फिर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार की सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप भान पर लदा 580 लीटर (2496 बोतल) विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने उक्त पिकअप वैन के चालक ताजपुर के मोतीपुर निवासी सुधीर प्रसाद साह के पुत्र अमन कुमार को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब से भरी वैन को भी जब्त कर लिया गया है. यह जानकारी देते हुए एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार की बदौलत जिला पुलिस को यह सफलता मिली है.
इसको लेकर जहां वे स्वयं थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम को पुरस्कृत करेंगे, वहीं उत्पाद पदक के लिए भी थानाध्यक्ष के नाम की अनुशंसा की जायेगी. एसपी ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें एक सफेद रंग की पिकअप से शराब की बड़ी खेप ताजपुर भेजे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें इसमें एएसआइ त्रिलोकी नाथ शर्मा, टीके झा एवं दिनेश ओझा सहित कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था.
पुलिस की इस टीम ने चकपहाड़-ताजपुर पथ पर कसबे आहार गांव के समीप वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान शराब लोड सफेद रंग की पिकअप वैन को पकड़ा गया. एसपी के अनुसार, गिरफ्तार चालक ने बताया कि यह शराब ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा निवासी धन्नुक साह के पुत्र राज कुमार का है. उसे थाना क्षेत्र के सोंगर गांव स्थित ईंट सोलिंग सड़क के किनारे झाड़ी युक्त गड्ढ़े से निकाल कर राजकुमार साह के घर पर पहुंचाने जा रहा था.
इसके बाद पुलिस ने राजकुमार साह के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान सदर डीएसपी तनवीर अहमद एवं मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेश कुमार व ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें