28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी धारा की ओर लौट रही कोसी, कटाव तेज

फनगो हॉल्ट पर कोसी का बढ़ा दबाव, पहुंचे मुख्य अभियंता समस्तीपुर : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर स्थित फनगो हॉल्ट पर कोसी नदी का दबाव और बढ़ गया है. नदी की धारा कटाव कर रेलवे लाइन के करीब पहुंच गयी है. कोसी के 47 नंबर पुल पर भी दबाव काफी बढ़ गया है. पूर्व मध्य रेलवे मुख्य […]

फनगो हॉल्ट पर कोसी का बढ़ा दबाव, पहुंचे मुख्य अभियंता
समस्तीपुर : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर स्थित फनगो हॉल्ट पर कोसी नदी का दबाव और बढ़ गया है. नदी की धारा कटाव कर रेलवे लाइन के करीब पहुंच गयी है. कोसी के 47 नंबर पुल पर भी दबाव काफी बढ़ गया है.
पूर्व मध्य रेलवे मुख्य अभियंता (पुल) ब्रह्मेश्वर चौधरी ने गुरुवार को पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. रेलवे के अभियंताओं ने बताया कि इस बार कोसी का कटाव बंद 46 नंबर पुल के पास हो रहा. इससे यह माना जा रहा है कि कोसी अपनी पुरानी धारा की ओर लौटना चाहती है.
रातो नदी में उफान, खेतों में फैला पानी
सुरसंड (सीतामढ़ी). सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा गांव के समीप से गुजरनेवाली रातो नदी में अचानक उफान आ गया. गुरुवार की सुबह खेतों में पानी फैल गया. गांव के वार्ड नंबर पांच में भी नदी का पानी चला गया है.
गंगा, महानंदा व कोसी नदियां लाल निशान के पार
कटिहार. जिले की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. गुरुवार को जल स्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी. गंगा, महानंदा, कोसी, बारंडी व कारी कोसी नदी चेतावनी स्तर व खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं.
पल-पल कोसी में कटती जा रही जमीन
सहरसा. कोसी की तेज धारा से विचलित होकर लोगों ने अपने कच्चे-पक्केघरों को अपने हाथों से तोड़ना शुरू कर दिया है. तटबंध के किनारे या तो अपना नया आशियाना बसा चुके हैं या बसाने की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन इन कोसी पीड़ितों के लिए सरकार अथवा प्रशासन ने अब तक किसी तरह की मदद की पोटली नहीं खोली है.
फिर बढ़ा जल स्तर, कोसी पीड़ितों की बढ़ीं मुश्किलें
सुपौल. गत तीन दिनों से कोसी की जारी सामान्य स्थिति के बाद नदी के जल स्राव में एक बार फिर से उछाल देखा गया. गुरुवार को 12 बजे वीरपुर बराज पर कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 90 हजार 515 क्यूसेक अंकित किया गया.
गंडक की बाढ़ से घिरे लोगों की बिगड़ने लगी है दशा
गोपालगंज. गंडक की बाढ़ से घिरे लोगों की हालत बिगड़ने लगी है. 60 हजार की आबादी नदी के पानी से घिरी हुई है. गांव में खाने-पीने के लाले पड़े हैं. पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो गया है. गंडक नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने से तटबंधों पर भी दबाव बना हुआ है.
सरयू का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत
सीवान. जिले की सरयू नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है. इसके चलते रघुनाथपुर समेत चार प्रखंडों के दर्जनों गांवों के लोगों के होश उड़ने लगे हैं. अधिकतर स्थानों पर फसल बरबाद हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें