उन्मुखीकरण कार्यशाला में शराबबंदी को लेकर सीएम ने कहा
Advertisement
लोगों में जनचेतना फैलायें प्रतिनिधि
उन्मुखीकरण कार्यशाला में शराबबंदी को लेकर सीएम ने कहा समस्तीपुर : शराब समाज के विकास में एक कलंक था. पंचायत प्रतिनिधियों की यह जवाबदेही है कि वह पंचायत में शराबबंदी को लेकर लोगों में जनचेतना फैलायें. इसके साथ ही यह नजर रखें कि शराब छोड़ने के बाद कहीं कोई अन्य मादक द्रवों के सेवन की […]
समस्तीपुर : शराब समाज के विकास में एक कलंक था. पंचायत प्रतिनिधियों की यह जवाबदेही है कि वह पंचायत में शराबबंदी को लेकर लोगों में जनचेतना फैलायें. इसके साथ ही यह नजर रखें कि शराब छोड़ने के बाद कहीं कोई अन्य मादक द्रवों के सेवन की ओर तो अग्रसर नहीं हो गया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत सरकार को और भी सशक्त बनाने की ओर अग्रसर है. पंचायत सरकार भवन के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की जा रही है
कि पंचायत के सभी कार्य एक ही छत के नीचे संपन्न हो जाये. उन्होंने कहा कि लोक सेवक होने के कारण पंचायत प्रतिनिधि बड़े धैर्य से कार्य करें. सरकार के सात निश्चयों को पूरा करने में उनकी बड़ी सहभागिता होगी. पंचायती योजनाओं के प्रति केंद्र सरकार की धन राशि की कटौती पर उन्होंने सरकार को कोसा. सत्ता के विकेंद्रीकरण के माध्यम से पंचायतों को और भी सशक्त बनाये जाने पर जोर दिया. पंचायतों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिये सरकार कर के अधिकार पर भी चर्चा कर रही है.
स्थानीय पटेल मैदान में गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को नये कार्यकाल के लिये शुभकामना दी. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, एसपी नवल किशोर सिंह, विधायक विद्यासागर निषाद ने संयुक्त रूप से किया. संचालन अनंत कुमार राय व मुकेश कुमार ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत बूके प्रदान कर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरविंद कुमार ने किया. मौके पर विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिह, उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, अपर समाहर्त्ता आपदा गौतम पासवान आिद थेे.
डीएम : डीएम ने कहा कि पंचायतों का दायित्व बढ़ रहा है. सरकार के सात निश्चयों को पूरा करने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. योजनाओं की सफलता में पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी अहम है. उन्होंने कहा कि संस्थागत सशक्तिकरण, उत्तरदायित्व व पारदर्शिता के साथ पंचायत प्रतिनिधि कार्य करें.
शाहीन: समस्तीपुर के विधायक अख्तारुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि सरकार के सात निश्चयों को पूरा करने में पंचायत प्रतिनिधियों की महती भूमिका है. सीएम गली निर्माण योजना हो या चापाकल लगाने की योजनाएं इनमें प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. एक लोक सेवक के नाते व जिम्मेवार नागरिक की तरह अपने कर्तव्यों का वहन प्रतिनिधि करें.
विद्यासागर निषाद : मोरवा के विधायक ने कहा कि पंचायतों के विकास की जवाबदेही प्रतिनिधियों के जिम्मे है. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये प्रतिनिधि सीखने की कला को विकसित करें.
पंचायती राज के कर्तव्यों व दायित्व को लेकर हस्त पुस्तिका का विमोचन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किया.
962 प्रतिनिधियों ने लिया भाग
शहर में लगा जाम
लोगों की जांच सुरक्षा कर्मियों ने की.
डीएम के हाथों सम्मानित होने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों में होड़ लगी.
पंचायतों में योजनाओं के निर्धारण में मुखिया की मनमानी नहीं चलेगी. इसके लिये वार्डसभा व ग्रामसभा से उसे पारित कराना अनिवार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement