खानपुर : खानपुर-सादीपुर मुख्य पथ के खेड़वन गांव में बना पुल का पश्चिमी दिशा में एप्रोच पथ के धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया है. जानकारी के अनुसार, उक्त पुल के पश्चिमी भाग का एप्रोच पथ विगत 2007 की भीषण बाढ़ में ध्वस्त हो गया था. इसमें पुल के निचले हिस्से को भी क्षति पहुंची थी. इस कारण कई वर्षाें तक लोगों को डायवर्सन के सहारे चलने पर मजबूर होना पड़ रहा था. पिछले करीब एक साल पूर्व उक्त टूटी जगह पर मिट्टीकरण कर आवागमन को चालू कराया गया. लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से पुल का एप्रोच पथ धंस गया है,
जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी बनी हुयी है कि अगर उक्त सड़क से कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो इसका भगवान ही मालिक होंगे. इधर, खानपुर से सादीपुर घाट तक सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है. जगह-जगह पर सड़क टूटकर बिखर गयी है. हालांकि, सूत्रों की माने तो सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है. करीब एक साल पूर्व संवेदक के द्वारा सड़क में मिट्टीकरण किया गया. लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.