समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाना के एनएच-28 पर पाड़ बसढ़िया गांव के पास गुरुवार की रात ट्रक व डीजे वाहन के बीच हुई टक्कर में दो संगीत कलाकारों की मौत हो गयी. आधा दर्जन सहायक कलाकार घायल हो गये. घटना देर रात करीब 11.30 बजे उस समय हुई जब डीजे ग्रुप के सदस्य कोरबद्धा से तेघड़ा […]
समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाना के एनएच-28 पर पाड़ बसढ़िया गांव के पास गुरुवार की रात ट्रक व डीजे वाहन के बीच हुई टक्कर में दो संगीत कलाकारों की मौत हो गयी. आधा दर्जन सहायक कलाकार घायल हो गये. घटना देर रात करीब 11.30 बजे उस समय हुई जब डीजे ग्रुप के सदस्य कोरबद्धा से तेघड़ा बरात में गाना बजाने जा रहे थे.
मृतक कलाकारों की पहचान मुफस्सिल थाने के भमरुपुर निवासी गोरख कुमार उर्फ घंटी व महेश कुमार राम के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में उमेश कुमार, विंदेश्वर राम, सुनील राम, प्रेम राम, राम दास व सूरज को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भरती कराया गया है. मामले में पुलिस ने उमेश के बयान पर अज्ञात ट्रक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उधर, घटना के विरोध में लोगों ने शुक्रवार सुबह शव के साथ शहर के ओवरब्रिज के पास दरभंगा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर
ट्रक-डीजे वाहन
यातायात ठप कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे दोपहर तक शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. बाद में सदर एसडीओ देवेंद्र प्रज्जवल व डीएसपी मो. तनवीर के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया. जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने तत्काल मृतक के आश्रितों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
घटना के संबंध में भमरुपुर निवासी घायल उमेश ने बताया कि रात वे अपने सहयोगियों के साथ कोरबद्धा से तेघड़ा जा रहे थे. पाड़ बसढ़िया के पास दलसिंहसराय की ओर से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन में सामने से ठोकर मार दी. इससे मौके पर गोरख व महेश की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर मुसरीघरारी की ओर निकल गया. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक गायक थे.
गांव में मचा कोहराम
सड़क हादसे में भमरूपुर के दो लोगों की मौत व आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. कुछ लोग निजी वाहनों में घटनास्थल की ओर गये, वहीं कुछ सदर अस्पताल भागे. डीजे में शामिल युवकों के परिजनों में राेना-पीटना शुरू हो गया. खास कर महिलाओं के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. डीजे ग्रुप में शामिल लोगों के परिजन मोबाइल फोन से अपनों का हाल चाल जानने के लिए परेशान थे.
दलसिंहसराय में एनएच-28 पर हुई घटना
छह घायल
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
मृतक व घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरूपुर गांव के हैं रहनेवाले
डीजे ग्रुप के सदस्य बरातियों के साथ जा रहे थे तेघड़ा
घटना की सूचना पर गांव में मचा कोहराम