समस्तीपुर : शहर में नेपाल के युवक-युवतियों के घुसने के मामले का खुलासा हो गया है. ये नेपाल के नागरिक नहीं, बल्कि अपने ही देश के सिक्किम प्रांत के लोग हैं. जो कुछ दिनों पूर्व समस्तीपुर रोजगार की तलाश में आये थे. फिलहाल, ये सभी युवक एवं युवतियां शहर के निजी स्कूलों एवं कोचिंगों में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं.
नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने गुरुवार को इसका खुलासा किया. थानाध्यक्ष के मुताबिक विदेशी शाखा से मिली जानकारी पर इन लोगों की तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया था. एसआइ नागेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ पंजाबी काॅलोनी पहुंचकर इन लोगों की जांच की. जांच के क्रम में पता चला कि ये नेपाल के नहीं, बल्कि सिक्किम के ही लोग हैं. पुलिस ने इनके पहचान पत्रों की भी जांच की. बाद में संतुष्ट हो जाने के बाद पुलिस वापस लौट आयी.
बता दें कि कुछ होटल संचालक व पंजाबी काॅलोनी के लोगों ने आइवीएफआरटी को नेपाल के कुछ युवकों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी थी. इस पर नगर थाना की पुलिस हड़कत में आयी व मामले की छानबीन शुरू की गयी. जांच के दौरान पता चला कि ये नेपाल के नहीं बल्कि सिक्किम के लोग हैं.