एचएन सिंह बने नगर थानाध्यक्ष
Advertisement
पुलिस को देख कारोबारी फरार, बेस्ट बंगाल की हैं शराब की सभी बातलें
एचएन सिंह बने नगर थानाध्यक्ष समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने जिले में पिछले दो वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित दो थानाध्यक्षों सहित इंस्पेक्टर रैंक के कुल नौ पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. इसमें कई इंस्पेक्टर को नई जवाबदेही सौंपी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआइयू के इंचार्ज सह […]
समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने जिले में पिछले दो वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित दो थानाध्यक्षों सहित इंस्पेक्टर रैंक के कुल नौ पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. इसमें कई इंस्पेक्टर को नई जवाबदेही सौंपी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआइयू के इंचार्ज सह पुलिस निरीक्षक एचएन सिंह को नगर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं वर्तमान नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति को अब मुफस्सिल का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दलसिंहसराय अंचल का थानाध्यक्ष बनाया गया है
. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीपक कुमार यादव को सदर अंचल का इंस्पेक्टर, वहीं सदर इंस्पेक्टर रामनरेश पासवान को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया गया है. पुलिस कार्यालय के हिंदी शाखा के प्रभारी पुनि राजेश कुमार को मुफस्सिल अंचल का कमान सौंपा गया है. दलसिंहसराय अंचल के इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद को पुलिस कार्यालय के विधि/मानवाधिकार कोषांग का प्रभारी, मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार को पुलिस कार्यालय की हिंदी शाखा का प्रभारी एवं न्यायालय में बुझारत कार्य देख रहे इंस्पेक्टर मुनीर आलम को डीआइयू का इंचार्ज बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement