28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं

दलसिंहसराय : नगर पंचायत प्रशासन की ओर से दलसिंहसराय शहर को नगर परिषद का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है़ मगर शहर में अब तक रोजाना निकले कचरों को फेंकने के लिये कचड़ा प्रबंधन की व्यवस्था विकसित नहीं की जा सकी है़ परिणाम है कि रोजाना निकले कचरों को इधर-उधर गड्ढाें व बलान […]

दलसिंहसराय : नगर पंचायत प्रशासन की ओर से दलसिंहसराय शहर को नगर परिषद का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है़ मगर शहर में अब तक रोजाना निकले कचरों को फेंकने के लिये कचड़ा प्रबंधन की व्यवस्था विकसित नहीं की जा सकी है़ परिणाम है कि रोजाना निकले कचरों को इधर-उधर गड्ढाें व बलान नदी किनारे फेंकना नपं प्रशासन की मजबूरी बनी है़ वर्षों से इस दिशा में सार्थक पहल न होने से आज तक समस्या ज्यों कि त्यों बनी है़

शहरवासियों का कहना है कि शहर के चौदह वार्डों में रोजाना दो से तीन टेलर कचरे जमा होते हैं. मगर इन्हें फेंकने व इनके लाभदायक उपयोग के प्रबंधन के उचित प्रयास न होने से इनके फेंकने कर समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है़ अधिकांशत: कचरे बलान नदी के किनारे फेंके जाते हैं. इससे नदी कूड़ादान बन कर रह ही गयी है़ मगर इन कचरों के सड़ने-गलने से बीमारियों के फैलने की आशंका भी हमेशा बनी रहती है़ अगर कचरों के निबटारे के लिये उचित प्रबंधन किया जाये,
तो निकले कचरों से जैविक खाद बना कर भी इसके दुष्परिणामों से बचा जा सकता है़ इतना ही नहीं, अगर जैविक खद इन कचड़ों से बना ली जाये तो यह कृषि कार्याें में सहायक हो सकती है़ मगर वर्षों से इस ओर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ राेजाना साफ-सफाई नहीं दिखती, लेकिन जब होती है तो निकले कचरे को इधर-उधर फेंक कर कर्तव्य की इतिश्री समझ ली जाती है़
इधर, नपं सूत्रों का बताना है कि शहर के 14 वार्डाें की साफ-सफाई का जिम्मा करीब 40-50 मजदूरों के जिम्मे है़ं इनमें प्रत्येक वार्ड में दैनिक मजदूरी पर दो-दो सफाईकर्मी समेत 28 दिहारी मजदूर लगाये गये हैं. वहीं प्रत्येक वार्ड में एक-एक झाडू लगाने वाले कर्मी सफाई जमादार के नेतृत्व में सफाई कार्य करते हैं. इतना ही नहीं, 7-8 मजदूर नालों की सफाई के लिये अलग से काम कर रहे हैं. इनके ओर से साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें