वारिसनगर : मन्नीपुर माता मंदिर को एक महीने के भीतर मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा. ये बातें राज्य के नगर विकास सह आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने रविवार को कहीं. मौका था क्षेत्र के सारी पंचायत के मन्नीपुर में अविस्थत विख्यात माई भगवती मंदिर में चल रहे दस दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन का. इस अवसर पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्री हजारी ने कहा कि इस पावन स्थल को एक महीने के भीतर पर्यटन स्थल बनाने की कोशिश करूंगा.
साथ ही इसके विकास के लिये हर संभव मदद करूंगा. बताते चलें कि विगत पांच जुलाई से कलश स्थापना के साथ चल रहे दस दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा पूजन का आज छठ्ठा दिन था. इससे पूर्व आज षष्ठी देवी का पूजन व बेल वृक्ष की पूजन पश्चात नये मंदिर भवन में भगवान शिव परिवार की स्थापना 51 महा पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान पूजा-अर्चना को भक्तों का जान सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं सोमवार को भगवान लक्ष्मी नारायण,
राम दरबार व राधा-कृष्ण की स्थापना की जायेगी. मौके पर पंडित उमा कांत ठाकुर, कमल किशोर झा सहित 51 पंडितों ने पूजन कराया. इस अवसर पर भूमि दाता प्रह्लाद सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,राकेश सिंह, विभाष कुमार सोनी, विजय सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.