समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन स्थित रेलवे कोर्ट के हाजत से अपहरण के आरोपित बंदी के फरार मामले में पुलिस ने गुरुवार को दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव व स्टेशन पर छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान फरार रमन कुमार यादव का कोई पता नहीं चला. पुलिस अब उसके घर की कुर्की जब्ती करेगी. […]
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन स्थित रेलवे कोर्ट के हाजत से अपहरण के आरोपित बंदी के फरार मामले में पुलिस ने गुरुवार को दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव व स्टेशन पर छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान फरार रमन कुमार यादव का कोई पता नहीं चला. पुलिस अब उसके घर की कुर्की जब्ती करेगी. इसके लिए कांड के अनुसंधानक ने कोर्ट में प्रे किया है. गौरतलब है कि गत सप्ताह पेशी के दौरान रमन कोर्ट हाजत के शौचालय की रोशनदान से फरार हो गया था.
उसे जून माह में दरभंगा रेल पुलिस ने एक चार साल के बच्चे के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि कोर्ट से फरारी के बाद रमन के दरभंगा स्थित घर के अलावा स्टेशन के पास उसके ठिकाने पर छापेमारी की गयी थी. लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस उसके परिवार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
हवलदार समेत जवानों पर लापरवाही की रिपोर्ट
रेल इंस्पेक्टर राजेश मांझी ने रेल एसपी के निर्देश पर इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट दे दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में इंस्पेक्टर ने बंदी के साथ रेलवे कोर्ट आने वाले हवलदार हरिशचंदर ऋषि के अलावा चार अन्य पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार बंदी को हाजत में बंद करने के बाद पुलिस के जवान खाली जगह में आराम फरमा रहे थे. अगर पुलिस चौकस होती तो शौचालय के रोशनदार से बंदी नहीं भागता.सूत्रो ने बताया कि इस मामले में हवलदार समेत पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. इंस्पेक्टर ने अपनी रिपोर्ट रेल एसपी मुजफ्फरपुर को भेजी है.