कामयाबी. शंभूपट्टी में पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
64 लीटर विदेशी शराब जब्त
कामयाबी. शंभूपट्टी में पुलिस ने की छापेमारी समस्तीपुर : जिला पुलिस को शराब बरामदगी को लेकर एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस शराब को बेचने के उद्देश्य से महीनों से बंद पड़े जर्जर […]
समस्तीपुर : जिला पुलिस को शराब बरामदगी को लेकर एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस शराब को बेचने के उद्देश्य से महीनों से बंद पड़े जर्जर खपरैल मकान में रखा गया था. जहां से 64 लीटर 920 एमएल विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब जब्त की गयी है. हालांकि, इस छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब का कारोबारी हाथ नहीं लगा.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक पुराने मकान में शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखने की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसआइ सचिंद्र सिंह के नेतृत्व में टायगर जवान नवलेश, गणेश, सुमन एवं रोहित की एक टीम को छोपेमारी के लिए भेजा गया.
बंद पड़े घर में मिली शराब : महीनों से बंद पड़े पुराने व जर्जर खपरैल मकान में छिपा कर शराब रखी गयी थी. यह घर राजकुमार सहनी नामक एक व्यक्ति का बताया जाता है. लेकिन वह महीनों से किसी दूसरे प्रांत में रह रहा है. इस कारोबार से जुड़े व्यक्ति द्वारा शराब छिपाने के लिए उक्त घर का प्रयोग किया जा रहा था. हालांकि, इस कारोबारी का पता पुलिस को नहीं चल पाया है. पुलिस ने राजकुमार सहनी के घर के एक कमरे से पांच कार्टून में रखे कुल 196 बोतल शराब बरामद किया गया. इसमें रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल की 41, इंपेरियल के 750 एमएल की 11 एवं 180 एमएल की कुल 144 बोतलें शराब मिलीं.
भनक लगते ही कारोबारी फरार
गृहस्वामी पर प्राथमिकी
शराब बरामदगी के मामले में एसआइ सचिंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसमें जिस घर से शराब बरामद हुआ है उस घर के गृहस्वामी राज कुमार सहनी को नामजद किया गया है. बताया जाता है कि गृहस्वामी महीनों से अपने घर पर नहीं है. इसलिए पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश भी शुरू कर दी है, जिसके द्वारा उक्त घर का उपयोग किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement