समस्तीपुरः सदर डीएसपी कार्यालय के निकट वषों से चल रहे परिवहन विभाग के कार्यो को निबटाने के लिए खोल रखी अवैध दुकानों पर को बुधवार को प्रशासनिक छड़ी चली.
सदर एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने यहां छापेमारी की. हालांकि टीम को निराशा हाथ लगी. कारण यह कि टीम के आने की धमक इन कर्मियों को पहले ही लग चुकी थी. सभी दुकानदार अपना अपना बोर्ड उतार दुकान बंद कर पहले ही भाग निकले थे. सदर एसडीओ ने बताया कि 15 दुकानों को सील किया गया है. साथ ही सभी दुकानों सूचना चिपकायी गयी है.
जिसमें कहा गया है कि गुमती को संदेह के आधार पर सील किया गया है. इसमें जाली लाइसेंस आदि का काम किया जाता है. इस गुमटी दावेदार यदि कोई है तो अपना दावा प्रस्तुत करें. अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सील तोड़ कर इन्भेंटी की कार्रवाई की जायेगी. गुमती को जब्त कर लिया जायेगा. छापेमारी में डीटीओ रामरुप प्रसाद, एएसपी आमीर जावेद शामिल थे. ज्ञात हो कि तीन दिनों पूर्व कचहरी परिसर में छापेमारी कर एक दुकान में अवैध तरीके से बनाये जा रहे वोटर आइकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सामग्री आदि जब्त की गयी थी. इस मामले में तीन लोगों को जेल भी भेजा गया.