समस्तीपुर : पहले पति ने ठुकराया और अब देवर (दूसरा पति) ने भी बिना तालाक दिये ही उसे छोड़ने का फैसला ले लिया है. मात्र पांच वर्षों में ही सुनीता के वैवाहिक जीवन में दो मर्तबा सुनामी आ गयी है. उसके सब्र के बांध टूट चुके हैं. अब वह किसी भी हालत में अपने दूसरे पति को खोना नहीं चाहती. अपने दो बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही सुनीता बुधवार को महिला थाने पर पहुंची. उसने महिला थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं मिली तो दो दिन बाद ही उसकी वैवाहिक दुनियां एक बार फिर उजर जायेगी. क्योंकि आठ जुलाई को उसका देवर यानी दूसरा पति फिर से शादी करने जा रहा है. इसकी सारी तैयारी भी हो चुकी है.
Advertisement
पहले पति अब देवर ने भी ठुकराया, पहुंची थाने
समस्तीपुर : पहले पति ने ठुकराया और अब देवर (दूसरा पति) ने भी बिना तालाक दिये ही उसे छोड़ने का फैसला ले लिया है. मात्र पांच वर्षों में ही सुनीता के वैवाहिक जीवन में दो मर्तबा सुनामी आ गयी है. उसके सब्र के बांध टूट चुके हैं. अब वह किसी भी हालत में अपने दूसरे […]
मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के मुसेपुर जगदीशपुर गांव से जुड़ा है. विवाहिता के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा निवासी सीताराम साह ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सुनीता की शादी दान दहेज देकर पांच वर्ष पूर्व जगदीशपुर निवासी चंद्रदीप सहनी के पुत्र जयकांत से की थी. उससे सुनीता को एक पुत्री भी हुई.
देवर से हुई दूसरी शादी:सुनीता के पहले पति जयकांत द्वारा छोड़ देने के बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई. समाज के आदेश पर ही जयकांत के छोटे भाई लखिंदर सहनी से सुनीता की दूसरी शादी कर दी गयी. लखिंदर से शादी करने के एवज में भी ससुराल वालों ने उससे दहेज लिया. फिर लखिंद से भी सुनीता को एक बच्ची हुआ, लेकिन मात्र दो वर्ष बाद ही लखिंदर ने भी सुनीता को छोड़ने का फैसला ले लिया.
पांच वर्षों में एक ही परिवार में दो बार हुई सुनीता की शादी
पहले पति के ठुकरा देने के बाद सामाज ने देवर से करायी थी दूसरी शादी
दो बच्चों को लेकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पर पहुंची विवाहिता
दूसरे पति की शादी आठ को
सुनीता की मानें तो लखिंदर का उजियारपुर के बेलारी गांव में दूसरी शादी तय हो गयी है व आठ जुलाई को वह शादी भी कर लेगा. सुनीता की मां निर्मला देवी का कहना है कि अब उसकी बेटी कहां जायेगी. पहली बार तो समाज ने उसी घर में दूसरे भाई के साथ शादी करके उसे पनाह दे दिया था. लेकिन अब वह दो-दो मासूम बच्चियों के साथ कहां जायेगी. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष रामेश्वर राम ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर जांच की जा रही है. कानून उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement