12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर में शराब बेचते उपमुखिया गिरफ्तार

ताजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग एवं ताजपुर की पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहे चकमोतीपुर निवासी एवं ताजपुर पंचायत का नवनिर्वाचित उपमुखिया अजय दास को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दुकानदार उक्त चौक पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता था, जिसमें वह […]

ताजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग एवं ताजपुर की पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहे चकमोतीपुर निवासी एवं ताजपुर पंचायत का नवनिर्वाचित उपमुखिया अजय दास को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दुकानदार उक्त चौक पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता था, जिसमें वह शराब बेच रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.

उपत्पाद िवभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी दुकान में शराब बेची जा रही है़ सोमवार की देर शाम एक कर्मचारी ग्राहक बन कर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर टोह लेने पहुंचा था़ उसने दुकानदार से शराब मांगी़ दुकानदार ने 180 एमएल की बोतल की कीमत तीन सौ रुपये बताया़ कर्मचारी ने तीन सौ रुपये देकर शराब मांगी तो दुकानदार ने शराब की एक बोतल लाकर कर्मचारी को दिया़ उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उपमुखिया को न्यायालय में पेशी के लिये समस्तीपुर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें