समस्तीपुर : नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था से अवगत कराने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. इस बार जिला में 80 मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पहले चरण में मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे. इसमें सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को भी शामिल किया जायेगा. इसके बाद यह मास्टर ट्रेनर सभी प्रखंडों में जाकर वहां के पंचयात राज के चुने गये प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करेंगे. पांच दिनों तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा.
अभी तक नहीं आयी पटना से राशि : पंचायत राज के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो जाता. मगर अभी तक पंचायती राज विभाग, पटना की ओर से इसके लिये न तो राशि ही भेजी गयी है और न ही ट्रेनिंग मेटिरयल ही उपलब्ध कराया गया है.