छापेमारी. एक ट्रक व पिकअप वैन समेत कारोबारी को पकड़ा
Advertisement
262 बोरा अनाज जब्त
छापेमारी. एक ट्रक व पिकअप वैन समेत कारोबारी को पकड़ा समस्तीपुर : जिले में सरकारी अनाज के कालाबाजारी किये जाने का मामला एक बार फिर सामने आया है. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह सदर डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष सचिंद्र प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान […]
समस्तीपुर : जिले में सरकारी अनाज के कालाबाजारी किये जाने का मामला एक बार फिर सामने आया है. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह सदर डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष सचिंद्र प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव से एक ट्रक एवं एक पिकअप वैन पर लोड कुल 262 बोरा खाद्यान्न जब्त किया. साथ ही इससे जुड़े एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान पंकज राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने वाहन चालकों के साथ-साथ कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है
.
सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि पुलिस को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव से एफसीआइ के सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर जब पंकज राय के यहां छापेमारी की गयी तो उसके दरवाजे पर एक ट्रक और एक पिकअप वैन थी. जहां पिकअप वैन से खाद्यान्न को ट्रक पर लादा जा रहा था. डीएसपी के अनुसार ट्रक पर 194 बोरा चावल एवं 7 बोरा गेहूं लोड था, वहीं पिकअप पर कुल 61 बोरा खाद्यान्न था. इसमें चावल व गेहूं दोनों थे. पुलिस ने मौके से ही कारोबारी पंकज को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही खाद्यान्न लदे ट्रक व पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि यह खाद्यान्न एफसीआइ का है. इसका बोरा बदल कर उसे कालाबाजारी के लिए भेजने की तैयारी थी. वहीं गिरफ्तार कारोबारी का कहना था कि इस आनाज को वह किसी एजेंट के लिए खरीदा था. आनाज को बाद में दिल्ली भेजता. स्थानीय एमओ ने जब्त खाद्यान्न की जांच शुरू कर दी है. सामाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement