24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों आवेदकों का डाटा उड़ा

परिवहन विभाग . सॉफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी समस्तीपुर : परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोग महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को निराशा ही हाथ लगती है. आवेदकों को एक साल बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दौड़ लगाना पड़ […]

परिवहन विभाग . सॉफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी

समस्तीपुर : परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोग महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को निराशा ही हाथ लगती है. आवेदकों को एक साल बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दौड़ लगाना पड़ रहा है. प्रतिदिन डीटीओ कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आवेदक जमा होते हैं. सुबह के आठ बजे से ही लोग लाइन में खड़े रहते हैं. बात तो उस समय बिगड़ जाती है, जब कइयों को तेज धूप व वर्षा में दिन भर खड़ा रहने के बाद भी किसी कारण से लाइसेंस नहीं मिलता है.
आक्रोश में लोग हंगामा पर उतारू हो जाते हैं. फिर स्थानीय पुलिस की मदद से आम लोगों के आक्रोश को दबा दिया जाता है. डीटीओ कार्यालय पर कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है. आवेदन जमा करने एवं स्मार्ट कार्ड के लिए लोगों का सुबह से ही कार्यालय पर जमघट लगा रहता है.
क्यों हो रहा है ऐसा : जानकारी के अनुसार, करीब आठ महीने पूर्व राज्य भर के लगभग सभी जिलों के डीटीओ कार्यालय का डाटा विभाग के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आ जाने के कारण खराब हो गया था. इसमें समस्तीपुर जिले के 56 हजार आवेदकों का डाटा खराब हो
गया था. इसमें काफी प्रयास के बाद करीब 48 हजार आवेदकों का ही डाटा ठीक किया जा सका. बाकी बचे आठ हजार लोगों को फिर से आवेदन को दुरुस्त करने के लिए कार्यालय पर पहुंचना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में लगभग छह हजार आवेदकों का डाटा दुरुस्त भी किया जा चुका है.
खराब डाटा को जल्द दुरुस्त किया जायेगा
सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आ जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसे काफी हद तक सुधारा जा चुका है. प्रतिदिन लगभग दो सौ आवेदकों के कामों का निबटारा किया जा रहा है. अब मात्र 21 सौ से 22 सौ आवेदन बचे हैं, इन्हें भी जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. नये आवेदकों को भी स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है. अरुण कुमार, डीटीओ, समस्तीपुर
परेशानी
सुबह आठ बजे से ही लाइन में खड़े रहते हैं लोग
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय पर प्रतिदिन जमा होते हैं सैकड़ों आवेदक
सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के बाद हजारों आवेदकों के डाटा खत्म हो जाने से समस्या उत्पन्न
भीड़ के कारण कार्यालय पर अक्सर होता है हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें