Advertisement
मौसम : अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश
समस्तीपुर : अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना प्रबल दिख रही है. हालांकि उसके बाद वर्षा की सक्रियता में कमी होने की संभावना है. यह आकलन है आरएयू स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा का. सेवा केंद्र ने […]
समस्तीपुर : अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना प्रबल दिख रही है. हालांकि उसके बाद वर्षा की सक्रियता में कमी होने की संभावना है. यह आकलन है आरएयू स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा का. सेवा केंद्र ने अागामी 25 से 28 जून तक के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.
इसके अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रह सकती है तथा न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. औसतन 8 से 14 किमी. प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 85 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 65 से 75 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34़ 7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. वैज्ञानिकों ने वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि तैयार गरमा मक्का की कटाई, दौनी तथा अनाज सूखाने का कार्य सावधानीपूर्वक करें. खरीफ मक्का की बुआई करें.
बरसाती भिंडी, लौकी, नेनुआ, करैला, खीरा आदि फसलों की बुआई करें. हरी खाद के लिए सनई और ढ़ैचा की बुआई तथा हरा चारा के लिए मक्का, ज्वार, बाजरा एवं लोबिया की बुआई करें.
हल्दी एवं अदरक की बुआई करें. हल्दी की राजेन्द्र सोनिया, राजेन्द्र सोनाली किस्में एवं अदरक की मरान एवं नदिया किस्में उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित है. जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो तथा धान का बिचड़ा तैयार हो वे रोपनी निचली भूमि में कर सकते हैं.इसके साथ ही पशुपालकों से मवेशियाें को संक्रामक रोगाें से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की सलाह से टीकाकरण कराने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement