समस्तीपुर : आरपीएफ ने रविवार रात सोनेलाल ढाला के पास स्थित स्क्रैप डिपो से बैटरी चोरी कर भाग रहे चोरों में से एक को खदेड़ कर मसलनचक गांव से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कई चोर भागने में सफल रहे. आरपीएफ ने मौके से आठ चोरी की बैटरी बरामद किया है.
चोर की पहचान रंजीत पासवान के रूप में की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है. आपीएफ फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया है कि रविवार रात स्क्रैप डिपो से ठेला पा बैटरी लाद कर भाग रहे थे. इसी पहुंची आरपीएफ ने भाग रहे चोरों का पीछा किया तो मसलनचक गांव में जाकर आरपीएफ ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर ठेला छोड़ फरार हो गये. इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने अपना साथी का नाम बता दिया है.