यात्रियों की शिकायत पर मुजफ्फरपुर में हुई पानी की व्यवस्था
Advertisement
बिहार संपर्क क्रांति की एसी कोच में पानी नहीं, परेशानी
यात्रियों की शिकायत पर मुजफ्फरपुर में हुई पानी की व्यवस्था जांच में निकली सप्लाई पाइप में खराबी करीब तीन घंटे तक पानी के लिए एसी के यात्री रहे परेशान समस्तीपुर : 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में रविवार को पानी के लिए यात्री परेशान रहे. पानी के लिए समस्तीपुर स्टेशन व […]
जांच में निकली सप्लाई पाइप में खराबी
करीब तीन घंटे तक पानी के लिए एसी के यात्री रहे परेशान
समस्तीपुर : 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में रविवार को पानी के लिए यात्री परेशान रहे. पानी के लिए समस्तीपुर स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों ने हो हल्ला भी किया. कुछ यात्रियों ने रेलवे की शिकायत नंबर 138 व रेलमंत्री की साइट पर शिकायत दर्ज करायी. हालांकि, मुजफ्फरपुर में रेलकर्मियों के प्रयास से एसी कोच में पानी मिलने लगा. तब यात्रियों ने राहत की सांस ली. बताया गया है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सुबह दरभंगा से खुली तो कुछ देर बाद ही यात्रियों को एहसास हुआ कि एसी कोच ए-1 में पानी नहीं है.
कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्रेन में चल रहे टीटीई से की. इस दौरान ट्रेन समस्तीपुर आ गयी. लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. इससे नाराज यात्रियों ने प्लेटफाॅर्म पर कुछ देर के लिए हो हल्ला भी किया. लेकिन ट्रेन तब तक खुल गयी. परेशान यात्री ट्रेन में सवार हो गये. बाद में ट्रेन में सफर कर रहे कृष्ण कुमार नामक यात्री ने एसी में पानी नहीं होने की शिकायत 138 नंबर पर व रेलमंत्री की साइट पर की.
सूत्रों ने बताया कि उक्त शिकायत पर सोनपुर कंट्रोल को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मिला. जब ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची तब तक रेलवे कर्मी ट्रेन में पानी भरने के लिए तैयार थे. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने फोन पर बताया कि जब बोगी के पानी टंकी को खोला गया तो बोगी में पानी था. कर्मचारियों ने पानी के सप्लाइ पाइप की जांच की तो उसी में खराबी निकली. कर्मियों में खराबी को तुरंत ठीक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement