समस्तीपुर : सहरसा-पूर्णिया रेल खंड पर शनिवार से तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिल वक्त इस खंड पर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया है. 55564 नंबर की सवारी गाड़ी सहरसा से दिन के एक बजे खुलकर शाम चार बजे पूर्णिया पहुंचेगी.
55572 नंबर की सवारी गाड़ी सुबह 6 बजे सहरसा से खुलेगी. 55584 नंबर की गाड़ी दोपहर 2.45 बजे सहरसा से खुलेगी. पूर्णिया से 55563 नंबर की गाड़ी सुबह 6.10 बजे पूर्णिया से खुलकर 9.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. 55571 नंबर की गाड़ी 10.40 बजे पूर्णिया से खुलकर 14 बजे सहरसा पहुंचेगी, जबकि 55583 नंबर की सवारी गाड़ी शाम 19.25 बजे पूर्णिया से खुलकर रात 22.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.