समस्तीपुर : राष्ट्रवादी चिंतन,उद्योगों के हित एवं मजदूर हित के सिद्धांत पर लगातार काम करने के कारण ही आज भारतीय मजदूर संघ भारत का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है. उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के बिहार प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ईख भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (उत्तर) के प्रांत प्रचारक रामकुमार जी ने कहीं.
इस अवसर पर संघ के पूर्वी क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ किसी भी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं है. सरकार किसी की भी हो, हम श्रमिकों के हित में हमेशा संघर्ष करते हैं और करते रहेंगे. भारतीय मजदूर संघ के इस बिहार प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमा प्रसाद वाजपेयी ने की. संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार झा ने दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के विषयों पर कहा कि बिहार सरकार द्वारा मजदूरों के विभिन्न संवर्गों का जो शोषण किया जा रहा है,
उस पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी आंदोलन के कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. मौके पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीवास्तव अविनाश प्रसाद, उपाध्यक्ष कन्हैया सिंह, सुधा कुमारी, मनीष कुमार, मुरारी प्रसाद, इन्द्र्रदेव यादव, मुरारी पासवान, रक्षा पासवान, उमा शंकर सिंह, बलराम पाण्डेय, नीरज कुमार के अलावा जिलाध्यक्ष शशि भूषण शर्मा, राम बाबू सिंह, खुशी कुमारी, नीलम देवी आदि मौजूद थे़