23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के घर कुर्की

-हत्या मामले में चल रहे फरार समस्तीपुरः मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी संजय झा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे बेझाडीह के मुखिया विजय कुमार राय के घर शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कुर्की की कार्रवाई के दौरान मुखिया का घर पुलिस छावनी में तब्दील था. […]

-हत्या मामले में चल रहे फरार

समस्तीपुरः मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी संजय झा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे बेझाडीह के मुखिया विजय कुमार राय के घर शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कुर्की की कार्रवाई के दौरान मुखिया का घर पुलिस छावनी में तब्दील था. डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रौशन, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, मुफस्सिल के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह, यदुनाथ सिंह, एएसआइ चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुखिया के घर से किवार, चौकी, खटिया, बर्तन, रसोई गैस सिलेंडर, बिछावन, कुरसी सहित अन्य सामानों को जब्त किया. बता दें कि पिछले 30 सितंबर को मुसरीघरारी थाना के बथुआ बुजुर्ग गांव में स्वास्थ्य कर्मी संजय झा की दिन दहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी थी. घटना के समय स्वास्थ्य कर्मी सरायरंजन पीएचसी ड्यूटी के लिए जा रहे थे.

इसमें मृतक के बयान पर जिला पार्षद अवधेश कुमार उर्फ टिंकू यादव, रंजीत राय, बेझाडीह के मुखिया विजय कुमार राय, लालबाबू राउत एवं बालेश्वर राय को आरोपित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जिला पार्षद अवधेश कुमार को पूर्व में ही समाहरणालय परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया था.

जबकि गुरुवार को जिला पार्षद रंजीत राय के घर भी कुर्की की कार्रवाई पूरी कर ली. इस दौरान बालेश्वर राय ने मुसरीघरारी थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं लालबाबू राय पूर्व में ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें