कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से पिछले 24 मई से गायब नाबालिग लड़की को कल्याणपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय चौक से बरामद कर लिया है़ साथ ही उसे मेडिकल व धारा 164 के बयान के लिए समस्तीपुर भेज दिया है़ दारोगा राम लखन सिंह ने फिलवक्त कुछ भी बताने से इनकार करते हुए जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही़
बता दें कि पिछले 24 मई को नाबालिग की मां ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर 17 वर्षीय पुत्री के अपहरण कर लिये जाने की बात कही थी़ पुलिस को अचानक सोमवार को उक्त नाबालिग लड़की के कल्याणपुर चौक पर होने की सूचना मिली़ सूचना पर दारोगा राम लखन सिंह लड़की को बरामद कर लिया.